Morbi Accident के बाद BJP-PM Modi को क्यों झोंकनी पड़ी इतनी ताकत, कहां है Congress
जितेंद्र दीक्षित, एबीपी न्यूज | 20 Nov 2022 07:46 PM (IST)
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद से ही बीजेपी वहां बैकफुट पर है. और शायद यही वजह है कि बीजेपी को मोरबी में अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ रही है. हादसे के बाद खुद प्रधानमंत्री मोदी मोरबी गए और अब मोरबी में तीन-तीन मुख्यमंत्रियों को उतारना पड़ा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हों या फिर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान या फिर खुद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, सबने यहां रैलियां की हैं. इसके बावजूद मोरबी में बीजेपी के लिए कितनी अनुकूल हैं परिस्थितियां और क्या कांग्रेस वहां दे पा रही है टक्कर, देखिए मोरबी से जीतेंद्र दीक्षित की ग्राउंड रिपोर्ट.