Delhi: Najafgarh में Cow Slaughter के आरोपी Bihar के Rajaram Rai की पिटाई से मौत, 5 दिन बाद मिला शव
ABP Live | 06 Oct 2022 04:21 PM (IST)
दिल्ली के नजफगढ़ में एक व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत हो गई. बिहार के इस व्यक्ति का नाम राजराम राय था. राजाराम पर गो-हत्या में शामिल होने का आरोप था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें एक में कथित गो-रक्षकों राजराम और अन्य लोगों की पिटाई का आरोप है. वहीं दूसरी एफआईआर में गोहत्या का आरोप है. इस मामले में Uncut ने Ground Report की और राजाराम की बड़ी बेटी से बात की. देखें की Desh Ka Mood के इस रिपोर्ट में क्या कुछ निकलकर सामने आया.