भारत में 29 July को आ रही राफेल फाइटर जेट की पहली खेप, चीन और पाक बॉर्डर पर हो सकती है तैनाती l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 21 Jul 2020 05:47 PM (IST)
राफेल फाइटर जेट की पहली खेप 29 जुलाई को भारत आ रही है. पहले बेड़े में कुल पांच फाइटर प्लेन हैं, जिन्हें अंबाला एयरबेस पर लाया जाएगा. इस फाइटर प्लेन में इस्तेमाल होने वाले हथियार और मिसाइलें पहले ही भारत आ चुकी हैं. अंबाला में इन फाइटर प्लेन के आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हें चीन पर लद्दाख में तैनात किया जाएगा, क्योंकि वहां लंबे समय से चीन के साथ तनातनी चल रही है. वहीं रक्षा विशेषज्ञ इस बात की भी उम्मीद जता रहे हैं कि कुछ फाइटर प्लेन को पाकिस्तान की सीमा पर भी लगाया जा सकता है.