MiG21 Crash: Flying Coffin का लेबल मिलने के बावजूद क्यों उड़ रहे हैं MiG21 फाइटर जेट
ABP News Bureau | 29 Jul 2022 09:29 PM (IST)
एक और मिग-21 के क्रैश होने के साथ ही दो पायलटों की मौत होने की खबर आई. इस खबर ने वायुसेना के मिग-21 पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि ये वायुसेना का उड़ता ताबूत बन गया है. ये फाइटर जेट जब से सेना के बेड़े में शामिल हुआ है तब से लेकर अब तक 200 से बार क्रैश हो चुका है. ऐसे में सवाल उठना वाजिब है कि इस ताबूत में आखिरी कील कब गाड़ी जाएगी. वायुसेना इसकी विदाई कब करेगी. Flying Coffin का लेबल मिलने के बावजूद क्यों उड़ रहे हैं MiG21 फाइटर जेट इसका विश्लेषण कर रहे हैं Neeraj Rajput.