परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के क्या हैं मायने | INS Arihant
ABP Live | 15 Oct 2022 08:02 PM (IST)
चीन से चल रही तनातनी के बीच भारत की परमाणु पनडुब्बी, आईएनएस अरिहंत ने बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. खास बात ये है कि पिछले 13 सालों में भारत की तरफ से पहली बार इस न्युक्लिर सबमरीन से लॉन्च की गई किसी मिसाइल के बारे में जानकारी दी गई है. वर्ष 2009 में लॉन्च की गई इस स्वदेशी पनडुब्बी के बारे में भारत ने हमेशा से खास गोपनीयता बरती है. लेकिन पहली बार सामने आई इस तरह की जानकारी और सफल परीक्षण के मायने बता रहे हैं #NeerajRajput