Indian Army में शामिल हुए AI Features से लैस ये 75 High-tech weapons ने उड़ाई China-Pak की नींद
ABP Live | 11 Jul 2022 08:30 PM (IST)
Defence News: सोमवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में डिफेंस सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि (AI) आधारित 75 सैन्य तकनीक और साजो सामान सेनाओं को सौंपी गई. इस दौरान इन सभी तकनीक और प्रोडेक्ट्स की प्रदर्शनी का निरीक्षण करते वक्त खुद रक्षा मंत्री राजनाथ (Defense Minister Rajnath) कुछ खास स्टॉल पर रूके और उस टेक्नोलॉजी के बारे में खुद जाना. इनमें खास थे साइलेंट-संतरी, त्रिशुल-रिमोट वैपन सिस्टम और मैंडेरिन ट्रांसलेटर डिवाइस. देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.