Indian Army को मिली Invisible Trinetra Power, War Zone के 360 View से परेशान होगी China-Pak Army
ABP Live | 20 Oct 2022 07:08 PM (IST)
गुजरात के गांधीनगर में हुए डिफेंस एक्सपो में भारतीय सेना के लिए एक खास तरह का चश्मा सामने आया है, जो चीन और पाकिस्तानी सैनिकों की नींद उड़ा देगा. ये ऐसा कैमरा है, जिसे रूस की ओर से बनाए गए बीएमबी व्हीकल में बैठे सैनिक पहन सकते हैं और इसके जरिए व्हीकल में बैठकर भी उन्हें बाहर का 360 डिग्री का नजारा दिख जाएगा. इससे पहले चीन के साथ हुए विवाद के दौरान लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात बीएमबी व्हीकल में बैठे कमांडर और ड्राइवर को बाहर की हरकतों के बारे में ठीक-ठीक दिखाई नहीं पड़ता था. लेकिन अब चेन्नई के बिग बैंग बूम सोल्यशन ने एक ऐसा चश्मा तैयार किया है, जिसमें एक खास तरह का कैमरा लगा है. देखिए क्या है भारतीय सेना को मिला ये नया हथियार, डिफेंस एक्सपो से बता रहे हैं नीरज राजपूत.