Agneepath Scheme: Agniveer से क्यों मांगा जा रहा Caste-Religion certificate, Defence ने क्या कहा?
ABP Live | 19 Jul 2022 09:19 PM (IST)
अग्निपथ योजना के तहत शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती पर नया बवाल शुरू हो गया है. ये मामला है अग्निवीरों के जाति और धर्म के सर्टिफिकेट का, जिसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. आखिर सेना भर्ती में क्यों मांगा जा रहा जाति और धर्म का सर्टिफिकेट, क्या है सेना का आधिकारिक बयान है और क्या है इस पूरे मामले की सच्चाई, बता रहे हैं नीरज राजपूत.