Mulayam Singh Yadav: Saifai का वो पहलवान जिसके राजनीतिक दांव के आगे विरोधियों ने घुटने टेक दिए |
ABP Live | 06 Oct 2022 04:54 PM (IST)
Uttar Pradesh के Ex Chief Minister Mulayam Singh Yadav की तबीयत अभी भी नाजुक है. उनका इलाज Haryana के Gurugram के Medanta Hospital में चल रहा है. अस्पताल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार Mulayam Singh Yadav के हेल्थ अपडेट में बताया गया है कि उनकी हालत अब भी नाजुक है. लेकिन कैसा रहा है मुलायम का राजनीतिक जीवन जानने के लिए देखिए Aashi Singh की स्पेशल पेशकश FAQ में.