India में ओमिक्रॉन लाएगा 3rd Wave, रोज आ सकते हैं 13 लाख केस, क्या काम करेगी वैक्सीन ? Dibang
ABP Live | 23 Dec 2021 08:37 PM (IST)
ओमिक्रॉन का खतरा अब लगातार बढ़ रहा है. ब्रिटेन, डेनमार्क और अमेरिका के बाद अब भारत में भी हर रोज ओमिक्रॉन के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में तो सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है, वहीं मध्यप्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नीति आयोग ने चेतावनी दी है कि भारत में तीसरी लहर के दौरान हर रोज 13-14 लाख केस आ सकते हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया को आगाह किया है. रही बात वैक्सीन की कि मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन पर कारगर है या नहीं, तो अब भी इसपर रिसर्च चल ही रही है. ओमिक्रॉन के बारे में पूरी जानकरी दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार दिबांग.