Restaurant में Guest Chef क्यों बने Actor Adil Hussain, क्या है आदिल के खाना बनाने की Theory| Dibang
ABP Live | 26 Sep 2021 07:45 PM (IST)
अभिनेता आदिल हुसैन, Sikkim की राजधानी Gangtok के एक Korean रेस्टोरेंट Mukimchi में शेफ बनकर पहुंचे. दरअसल आदिल एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक शानदार शेफ भी हैं. वो 30 तरह के डिसेज बना सकते हैं लेकिन इससे भी कहीं ज्यादा दिलचस्प है खाना बनाने और खाने पर आदिल की वो सोच जो उन्हें एक लाजवाब शेफ बनाती है. वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने आदिल हुसैन से Gangtok में ख़ास बात-चीत की, देखिए ये वीडियो