Explained: पावर क्राइसिस-कोयले की बढ़ी क़ीमत और कमी से देश में भारी बिजली संकट
ABP News Bureau | 14 Oct 2021 05:21 PM (IST)
देश में बिजली संकट लगातार गहरा रहा है. देश के कुल 135 पावर प्लांट्स में से आधे से ज्यादा में सिर्फ दो दिन से कम का ही कोयला देश में बचा है. कई पावर प्लांट्स कोयले की कमी से बंद हो चुके हैं और अगर कोयला आपूर्ति जल्द नहीं हुई तो देश के कई पॉवर प्लांट ठप होने का खतरा बढ़ जाएगा. इस रिपोर्ट में जानिए देश में बिजली संकट की बड़ी वजहें क्या हैं और क्या वाकई देश में आने वाला है बिजली की भंयकर संकट. इस संकट का आम लोगों पर क्या असर होगा बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार दिबांग