Chhattisgarh के CM Bhupesh Baghel ने बताई अपनी तीन खासियतें और अपनी तीन कमज़ोरियां
ABP News Bureau | 23 Jan 2022 05:59 PM (IST)
अमूमन नेता अपने खासियत पर बात करते हैं. वो अपनी कमज़ोरी पर बात नहीं करते. लेकिन Uncut ने जब सीएम भूपेश बघेल से बातचीत की, तो उनकी खासियत के अलावा उनकी कमज़ोरियां भी जानीं. इस बातचीत के दौरान बघेल ने अपनी तीन खासियतें और तीन कमज़ोरियों के बारे में बातचीत की. ये उस बातचीत का दूसरा हिस्सा है. बातचीत के पहले और दूसरे हिस्से में उनसे ना सिर्फ राजनीति बल्कि निजी जीवन से जुड़े सवाल भी पूछे गए. ये सवाल उनके बचपन से लेकर उनके जीवन के सफर की शुरुआत तक से जुड़े हुए हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनके सीएम की कुर्सी तक का सफर कैसा रहा. उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार दिबांग के साथ और तमाम बातें साझा कीं. पूरी बातचीत के लिए देखें ये वीडियो.