बचपन का प्यार वाले सहदेव का नया गाना, देखें सहदेव का नया स्टाइल
ABP News Bureau | 15 Dec 2021 06:47 PM (IST)
सोशल मीडिया पर एक नाम ने जमकर सुर्खियां बटोरीं थीं. वो नाम है सहदेव दिरदो का. दरअसल सहदवे दिरदो ने बसपन का प्यार गाना गाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गया था. हाल ही में मशहूर रैपर बादशाह भी सहदेव दिरदो के साथ एक वीडियो में नजर आ चुके हैं. ऐसे में अनकट के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने की सहदेव से मुलाकात, सुनिए सहदेव के सक्सेस की कहानी उनकी जुबानी.