नोटबंदी के 5 साल: इडुक्की, केरल के गांव में बेअसर रही नोटबंदी
ABP Live | 08 Nov 2021 06:44 PM (IST)
केरल के इडुकी जिले के पुत्तुर गांव की एक दुकान पर नोटबंदी अपना कोई असर नहीं दिखा सकी. वजह ये है कि इस दुकान पर अब भी सामान के बदले सामान लिया जा सकता है. यानी कि अगर आप चावल लेकर जाएं तो आप चीनी लेकर लौट सकते हैं या फिर कोई भी सामान जो आपके पास है, वो दुकानदार को दे सकते हैं और उस दुकान पर मौजूद जो सामान आपको चाहिए वो ले सकते हैं. ये दुकान एक महिला चलाती हैं. इस दुकान पर छह अंडे लेकर पहुंचे दिबांग, तो देखिए कि बदले में उन्हें क्या मिला और जानिए कि कैसे इस दुकान पर आप बिना पैसे के भी सामान खरीद सकते हैं.