जब राहुल गांधी से पहले राजीव गांधी को कहा गया 'पप्पू'!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 31 May 2024 02:50 PM (IST)
राहुल गांधी के विरोधी राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं. और खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी माना है कि उनके भाई को विपक्ष के लोग पप्पू कहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि राहुल गांधी से पहले उनके पिता राजीव गांधी को भी पप्पू कहा गया था और ये बात राजीव गांधी के किसी विरोधी ने नहीं बल्कि उनकी अपनी पार्टी के नेता ने कही थी. आखिर क्या थी राजीव गांधी को पप्पू कहने की पूरी कहानी, आखिर राजीव गांधी ने इंदिरा गांधी का नाम लेकर ऐसा क्या कह दिया था कि हंगामा हो गया था, देखिए पूरी कहानी तब राजीव गांधी का चुनाव कवर कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी भटनागर की जुबानी, जिनसे उनकी किताब Farooq of Kashmir पर बातचीत के दौरान ये कहानी सामने आई.