आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को क्यों कहा बहादुर शाह जफर?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 24 May 2024 05:36 PM (IST)
बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी हैं सुधाकर सिंह जो आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. लेकिन सरकार में रहते हुए भी वो नीतीश कुमार से नाराज रहते हैं. तो आखिर सुधाकर सिंह की नीतीश कुमार से नाराजगी क्या है, आखिर क्यों सुधाकर सिंह ने नीतीश कैबिनेट से दिया था इस्तीफा, क्यों सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को कहा बहादुर शाह जफर और आखिर बक्सर में सुधाकर सिंह के लिए बीजेपी के मिथिलेश तिवारी, बीएसपी के अनिल चौधरी और निर्दलीय पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और ददन पहलवान के बीच कौन है असली चुनौती, देखिए अविनाश राय के साथ हुई ये पूरी बातचीत.