अनलॉक: लॉकडाऊन के बाद कैसा दिख रहा है नई दिल्ली का कनॉट प्लेस | देश का मूड
ABP News Bureau | 03 Jul 2020 10:21 PM (IST)
भारत में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धीरे-धीरे लोग भी नॉर्मल्सी में वापिस लौट रहे हैं. ऐसे में हम पहुंचे दिल्ली के सबसे मशहूर इलाके कनॉट प्लेस में. हमने यहां के दुकानदारों और आम लोगों से बात की और उनकी तकलीफ समझने की कोशिश की. लगभग सभी का एक सुर में कहना था कि कारोबार ठप पड़ा है, लेकिन इस बातचीत के दौरान हमें कनॉट प्लेस की सड़कों पर कुछ लोग मिले, जिनकी कहानी दिल दहलाने वाली थी. क्या है पूरी कहानी, देखिए इस ग्राउंड रिपोर्ट में.