Ramayan में कई किरदार निभा चुके Aslam Khan को 18 साल बाद कैसे मिली पहचान ? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 13 Apr 2020 06:45 PM (IST)
आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई मीम्स दिखते रहते हैं। जिनमे कई तो सिर्फ मज़ाक़ के लिए बनाए जाते हैं तो कई मीम्स कुछ अच्छे संदेश देने के लि बनाए जाते है। ऐसा ही एक मीम इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। जो आपको रामायण के दिनों की याद दिलाता है। ये मीम है रामायण में समुद्र देव का क़िरदार निभाने वाले Aslam khan का। इस वायरल मीम पर अपने उन दिनों और क़िरदार याद करके क्या कहते हैं असलम ख़ान। देखिए exclusive बातचीत गरिमा सिंह के साथ