अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के नेता विनय कटियार का दावा, मथुरा-काशी से हटेंगी मस्जिद | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 04 Aug 2020 10:21 PM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर के आंदोलनों के अगुवा रहे विनय कटियार ने फिर से दावा किया है कि अब उनका लक्ष्य मथुरा और काशी से मस्जिदों को हटाने का है. एबीपी अनकट से खास बातचीत में विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में तो मंदिर बन गया, लेकिन अब उनकी कोशिश है कि मथुरा और काशी के लिए नए सिरे से आंदोलन शुरू किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी विनय कटियार ने बात की. मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी और उमा भारती को न बुलाए जाने पर विनय कटियार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. देखिए ये खास बातचीत.