आंदोलन में क्यों मर रहे किसान?
ABP News Bureau | 20 Dec 2020 09:06 PM (IST)
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच सिंघु बार्डर पर किसानों के धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने किसानों के समर्थन में खुद को गोली मार ली. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. आंदोलन में आए कई किसान या तो ठण्ड की वजह से या सड़क हादसों की वजह से मर रहे हैं. अब तक 20 से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई. ऐसे में हम पहुंचे सुबह ग्राउंड से देखने कि प्रदर्शन कर रहे बुज़ुर्ग किसानों का क्या कहना है, क्या दिल्ली की ठण्ड में उनके लिए उपयुक्त प्रबंध किए गए हैं या नहीं.