Lockdown के दौरान भी आखिर क्यों घर से बाहर निकल रहे हैं लोग। ABP Uncut
ABP News Bureau | 25 Mar 2020 05:38 PM (IST)
#CoronaVirus के कहर के चलते India में #21Days के लिए lockdown कर दिया गया है। PM Narendra Modi ने कल अगले 21 दिनों के लिए Lockdown का एलान कर दिया था। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो lockdown होने के बावजूद भी बिना किसी वजह के अपने घरों के बाहर निकले।