Handicrafts का सबसे बड़ा बाजार है Dilli Haat, Lockdown के बाद क्या है यहां का माहौल?
ABP News Bureau | 07 Jul 2020 07:00 PM (IST)
दिल्ली हाट अपने हैंडीक्राफ्ट्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर लगने वाले मेले में हाथकरघा के कारीगर अपनी बनाई चीजें पेश करते रहते हैं. यहां पर देश-विदेश से लोग प्रदर्शनी और शो देखने आते हैं. जानिए लॉकडाउन के बाद कैसा दिख रहा है दिल्ली हाट और सुनिए कारीगरों की कहानी उनकी ज़ुबानी.