Hathras Gangrape: राहुल गांधी से धक्का-मुक्की पर क्या बोले लोग?
ABP News Bureau | 01 Oct 2020 10:18 PM (IST)
हाथरस जाते वक्त UP पुलिस ने राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की. उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया और फिर हिरासत में लेकर गेस्टहाउस में बंद कर दिया. नोएडा के भट्टा-परसौल के करीब 10 साल बाद राहुल गांधी का ऐसा रूप देखने को मिला. राहुल गांधी के साथ हुए इस हादसे पर क्या है आम लोगों की राय, क्यों लोगों को लगता है की इस घटना के बाद राहुल नेता बन जाएँगे, जानने के लिए देखिए ये विडीओ.