प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए आई वाशिंग मशीन और फुट मसाजर ?
ABP News Bureau | 13 Dec 2020 06:52 PM (IST)
नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 17 दिनों से जारी है . फिलहाल आंदोलन खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है. धीरे-धीरे भारी संख्या में किसान सिंघु बॉर्डर पर पहुंचते जा रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ आंदोलन का हाइटेक अंदाज भी देखने को मिल रहा है. किसान आंदोलन से जुड़ी अब तक की सबसे नायाब और दिलचस्प तस्वीर यहां लगा फुट मसाजर का पंडाल है, जो आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए भी आकर्षण का मुख्य केंद्र है. आंदोलनकारियों की थकान मिटाने के लिए और उन्हें आराम पहुंचाने के लिए फुट मसाजर सड़क पर एक टेंट में लगा कर रख दिये गए हैं, देखिए गरिमा सिंह की ये खास रिपोर्ट.