Coronavirus को मात देने के बाद मरीज़ों की मदद के लिए एक बार फिर तैयार है ये डॉक्टर | ABP Uncut
ABP News Bureau | 21 Apr 2020 05:13 PM (IST)
लखनऊ के KGMU के डॉक्टर तौसीफ़ ख़ान Corona संक्रमित मरीज़ों का इलाज करते-करते ख़ुद Coronavirus की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें 21 दिनों तक Isolation Period में जाना पड़ा। अब Coronavirus को मात देने के बाद डॉक्टर तौसीफ़ ख़ान एक बार फिर से तैयार हैं Coronavirus से संक्रमित मरीज़ों के इलाज के लिए