कंगना रनौत Vs तापसी पन्नू के बीच हो रहे ट्विटर युद्ध में आप हैं किसके साथ, सही कौन-गलत कौन ?
एबीपी न्यूज़ | 12 Mar 2021 09:36 PM (IST)
एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच आए दिन तलवारें खिची रहती हैं. तापसी के घर पिछले दिनों इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. इस रेड को लेकर तापसी ने ट्विटर पर लिखा कि वह अब ‘सस्ती कॉपी नहीं हैं’. तापसी के इसी ट्वीट पर कंगना को मिर्ची लग गई. ऐसे में हमने जाना लोगों से कि तापसी और कंगना की जंग में वो हैं किसकी तरफ?