क्या बिहार चुनाव 2020 का समीकरण बदल पाएंगे चिराग पासवान?| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 19 Oct 2020 09:39 PM (IST)
बिहार चुनाव 2020: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 21 अक्टूबर को पेश करेंगे अपना विजन डॉक्यूमेंट. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट नाम के इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए चार लाख बिहार वासियों के सुझाव को एकत्रित किया है. चिराग पासवान अब नितीश कुमार को उनके 15 साल के कामकाज के आधार पर नहीं, बल्कि पिछले पांच साल में किए गए काम के आधार पर चुनौती देने की योजना बना रहे हैं. तो ऐसे में हम पहुंचे बिहार के लोगों से बात करने की उनके हिसाब से इस बार का बिहार चुनाव कौन जीतेगा? सुशिल मोदी ने जिस चिराग पासवान को एक वोटकटवा कहा, क्या वो इस बार राजद को अपना समर्थन देकर किंग मेकर बन जाएंगे? देखिये इस स्पेशल रिपोर्ट में.