World Theatre Day 2022: सफ़दर हाश्मी की विरासत को कैसे ज़िंदा रखा इन छात्रों ने?| DU | Uncut
ABP News Bureau | 27 Mar 2022 04:10 PM (IST)
1962 में फ्रांस के जीन काक्टे पहला अंतरराष्ट्रीय सन्देश देने वाले कलाकार थे। कहा जाता है कि पहला नाटक एथेंस में एक्रोप्लिस में स्थित थिएटर ऑफ डायोनिसस में आयोजित हुआ था. जानिए विश्व रंगमंच दिवस क्यों मनाया जाता है और क्या खासियत है इन छात्रों की जो स्ट्रीट थिएटर के माध्यम से अपनी बोलने की आज़ादी का प्रयोग कर रहे हैं. कैसे सफ़दर हाश्मी बन चुके हैं आज के युवा के आइकॉन.