वर्ल्ड हार्ट डे 2021: दिल का कैसे रखें खयाल?
ABP News Bureau | 29 Sep 2021 05:05 PM (IST)
कुछ साल पहले तक भारत में बुजुर्गों में हृदय रोग काफी आम था, हालांकि,अब भारत में युवा आबादी में भी हृदय रोग काफी आम हो गया हैं। हृदय रोग दुनिया में लगभग 17 मिलियन लोगों की जान ले रहे हैं, और भारत में हर साल लाखों लोग हृदय रोगों के कारण अपनी जान गंवा बैठते हैं जिनमें दिल का दौरा और स्ट्रोक शामिल हैं. इस वर्ल्ड हार्ट डे पर हमने कुछ बुज़ुर्गों से जाना कैसे रखते हैं वह दिल का खयाल, देखिये ये स्पेशल वीडियो.