क्या इससे मोदी-योगी को मिलेगा UP चुनाव 2022 में फायदा!
ABP News Bureau | 18 Nov 2021 07:15 PM (IST)
PM नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन को कवर करने अनकट की टीम भी मौके पर पहुंची और हमने ये जानन के कोशिश की कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की BJP को UP चुनाव में इसका फायदा मिलेगा या फिर नहीं और अखिलेश यादव और प्रियंका गाँधी के लिए इसके क्या मायने हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उद्घाटन के मौके पर हमें एक ऐसे मोदी लवर मिले जिन्होंने PM मोदी की शान में गाना ही बना दिया है.