Shankersinh Vaghela ने सरकार गिरने की बात याद कर Congress-Rahul-Sonia के खिलाफBJP-ED-CBI पर क्या कहा
अविनाश राय | 27 Nov 2022 07:23 PM (IST)
गुजरात में बीजेपी की सरकार गिराकर शंकर सिंह बाघेला ने कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री का पद संभाला था. लेकिन फिर कांग्रेस ने भी शंकर सिंह बाघेला की सरकार से समर्थन वापस ले लिया. इसके बावजूद शंकर सिंह बाघेला बाद में बीजेपी के साथ चले गए. आखिर जिस कांग्रेस ने शंकर सिंह बाघेला की सरकार गिराई उसी कांग्रेस के साथ क्यों गए बाघेला और कांग्रेस के समर्थन वापसी के लिए बीजेपी को क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे शंकर सिंह बाघेला, देखिए अविनाश राय के साथ हुई लंबी बातचीत के इस अंश में. पूरा इंटरव्यू जल्द ही.