#UPElection2022 : Ayodhya Ram Temple के लिए Demolish होंगे मंदिर और दुकान, क्यों नाराज हैं व्यापारी?
ABP Live | 06 Dec 2021 09:12 PM (IST)
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. साथ ही अयोध्या को लेकर कई प्रोजेक्ट्स भी चल रहे हैं. इन्हीं प्रोजेक्ट्स में से एक है राम मंदिर को जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण जो हनुमानगढ़ी से होकर गुजरता है. इसके लिए हनुमान गढ़ी के रास्ते पर मौजूद मंदिर, मकान और दुकानें टूटनी हैं. इसको लेकर व्यापारियों में खासी नाराजगी है. अयोध्या से देखिए अविनाश राय की ग्राउंड रिपोर्ट.