यूपी चुनाव 2022: PM Modi के प्रशंसक ने गाया Arere Meri Jaan Hai Radha का Narendra Modi Version
ABP Live | 17 Nov 2021 06:52 PM (IST)
यूपी चुनाव 2022 से ऐन पहले नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन को कवर करने अनकट की टीम भी मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते वक्त हमें एक ऐसे मोदी लवर मिले जिन्होंने नरेंद्र मोदी की शान में गाना ही बना दिया है. ये गाना, अरेरे मेरी जान है राधा का नरेंद्र मोदी वर्जन है. आप भी सुनिए ये गाना. अनकट पर तरुण कृष्णा की ये रिपोर्ट