UP Election 2022: रोजगार के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए BJP-SP समर्थक, जानिए क्या है Ayoadhya का मूड?
ABP Live | 24 Feb 2022 08:54 PM (IST)
UPElection2022 में जनता के मुद्दे जानने और समझने के लिए Uncut का कारवां Lucknow के बाद पहुंच गया है श्री राम की नगरी Ayodhya. जहां Panchkosi Parikrama के दौरान हमने Ram Mandir, UP Election, Yogi Aditynath, PM Modi और Akhilesh Yadav को लेकर की Ayodhya में लोगों से बात. क्या हैं Ram की नगरी Ayodhya में लोगों के लिए महंगाई, बेरोजगारी के अलावा और क्या हैं मुद्दे, किन मुद्दों पर वोट करेगी अयोध्या की जनता, सीएम योगी, अखिलेश और मायावती में किसे बेहतर मानती है अयोध्या की जनता, देखिए अलग-अलग दलों से आए समर्थकों की गर्मा-गर्म बहस. Uncut पर देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट