यूपी चुनाव 2022: सोनिआ गाँधी के रायबरेली में युवा ने क्यों बढ़ाई PM Modi- BJP की चिंता?| Uncut
ABP Live | 22 Nov 2021 08:03 PM (IST)
चुनावी यात्रा में शिक्षा की असली हालत जानने अनकटसोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पहुंचा. यहां के फिरोज गांधी कॉलेज का हाल भी राज्य के ज़्यादातर सरकारी संस्थानों के जैसा दिखा. कॉलेज की बिल्डिंग काफी पुरानी है. पढ़ाई से लेकर प्लेसमेंट तक की हालत खस्ता है. वॉशरूम में पानी नहीं आता है और पीने के पानी का भी बुरा हाल है. इन सबके बीच छात्रों से चुनाव पर भी चर्चा हुई और उन्होंने खुलकर बताया कि उनके मन की बात क्या है. पूरी डिटेल के लिए देखें अनकट की ये ग्राउंड रिपोर्ट