UP election 2022: गोरखपुर में BJP- CM Yogi पर क्यों भड़के Student, Akhilesh-Congress पर क्या कहा?
ABP Live | 19 Nov 2021 07:42 PM (IST)
उत्तर प्रदेश का चुनाव कवर करने अनकट जब गोरखपुर पहुँचा तो यहाँ के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के बाहर दर्जनों छात्र प्रदर्शन करते दिखे. बातचीत में पता चला कि ये BRD महाविद्यालय के छात्र हैं जो कृषि की पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रों से जब अनकट ने बात करनी शुरू की तो ये भी पता चला कि महीनों से इनका रिज़ल्ट पेंडिंग है जिसकी वजह से ना तो इनका एडमिशन हो पा रहा है और ना ही इन्हें स्कॉलरशिप जैसी तमाम सुविधाएं मिल पा रही हैं. छात्रों ने ये भी बताया कि कैंपस का इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह है और यहाँ शौचालय तक नहीं है जिसकी वजह से छात्रों से शिक्षकों तक को खुल में इसके लिए जाना पड़ता है. सुनिए की पूरी बातचीत में छात्रों ने अनकट के तरुण कृष्णा से क्या कहा.