Robotic Surgery: बिना छुए कैसे Operation करते हैं Doctor | Robotic Surgery in India
ABP News Bureau | 31 Aug 2022 07:06 PM (IST)
Robotic Surgery को लेकर कई तरह के सवाल हैं, जैसे कि क्या रोबोटिक सर्जरी में ऑपरेशन डॉक्टर की जगह रोबॉट करता है? भारत में इस तरह की तकनीक कितनी सुरक्षित है? रोबॉटिक सर्जरी के लिए क्वॉलिफिकेशन क्या होती है? इस तरह की सर्जरी से क्या फायदे और क्या नुकसान हैं? ऐसी सर्जरी में कितना ख़र्च आता है? इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए देखें ये स्टोरी.