Punjab Elections 2022: Navjot Sidhu के गोद लिए गांव के ही Sarpanch ने क्यों खोला उनके खिलाफ मोर्चा?
ABP News Bureau | 19 Feb 2022 10:23 PM (IST)
Punjab की सबसे Hot Seats है Amritsar East जहां एक तरफ Navjot singh Sidhu हैं तो दूसरी तरफ हैं Bikram singh Majithia. लेकिन यहां लड़ाई सिर्फ Sidhu Vs Majithia की ही नहीं है अब इस सीट पर मामला Sidhu के गोद लिए गांव Mudhal तक पहुंच गया है जहां के Sarpanch ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. Sarpanch का कहना है कि Navjot singh Sidhu ने उसे धमकी दी तो वहीं लोगों का कहना है कि सरपंच सिद्धू पर विकास न करवाने को लेकर झूठे इल्ज़ाम लगा रहा है. तो क्या सिद्धू ने अपने गोद लिए गांव में विकास करवाया या नहीं और क्या है इस गांव का पूरा मामला ये जानने Uncut की टीम पहुंची Mudhal Village in Amritsar. देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.