'सरकार जवाब दे- जो हिंदू-मुस्लिम करेगा वो जेल की सलाखों के पीछे जाएगा या नहीं जाएगा?'
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 09:14 PM (IST)
दिल्ली के जंतर-मतर पर रविवार को एक आयोजन के दौरान एक धर्म विशेष के ख़िलाफ़ बेहद भड़ाकाऊ नारे लगे. इस आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही इसकी अनुमति ली गई थी. इसके बाद अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई. हालांकि, बाद में इस मामले में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. जंतर-मंतर पर घटी रविवार की इस घटना के विरोध में इसी जगह पर एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसकी अनुमति दिल्ली पुलिस ने नहीं दी. हालांकि, वहां आए लोगों से अनकट ने देश का मूड जानना चाहा. डिटेल्स के लिए देखें ये वीडियो.