Monkeypox : India में 4 cases, WHO ने बताया World Health Emergency, Symptoms-Test-Vaccines क्या हैं?
ABP News Bureau | 25 Jul 2022 09:05 PM (IST)
80 देश, 17 हजार से ज्यादा संक्रमण और 5 लोगों की मौत. ये अपडेट है मंकीपॉक्स बीमारी का, जिसे डब्ल्यूएचओ ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है. भारत में इसके अब तक कुल 4 मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला दिल्ली का और तीन केरल का है. वीडियो में देखिए बीमारी से जुड़ी हर बात, जो अब तक डब्ल्यूएचओ को पता है.