मोदी सरकार- योगी सरकार की पोल खोलते हुए सरकार पर जमकर बरसे छात्र
ABP News Bureau | 15 Nov 2021 09:40 PM (IST)
चुनावी कवरेज के अनकट उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ज़ीरो ग्राउंड ज़ीरो पर है. इसी कवरेज के सिलसिले में अनकट राज्य की राजधानी लखनऊ पहुँचा. यहाँ की लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जो बातें बताईं वो हैरान करने वाली हैं. लड़कियों ने बताया कि उनके लिए जो वॉशरूम बने हैं उनका लॉक के साथ साथ कई जगहों पर तो दरवाज़े तक ग़ायब है. पीरियड वेंडिंग मशीन काम नहीं करती. सबके लिए हॉस्टल नहीं हैं. ऑनलाइन क्लासेज़ ठीक से नहीं चलते. स्कॉलरशिप से लेकर फी रिफंड तक के लिए पापड़ बेलने पड़ते हैं.