लखीमपुर खीरी: चश्मदीद ने बताया, डीएम-एसपी ने मना किया तो किसानों के सामने क्यों आए आशीष मिश्रा?
ABP News Bureau | 07 Oct 2021 04:03 PM (IST)
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर कई अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं. ऐसे में अनकट की टीम पहुंची लखीमपुर खीरी और चश्मदीद से जाना कि हादसे के दिन क्या हुआ था, गाड़ी में कौन था और इस हंगामे के पीछे का पूरा बैकग्राउंड क्या है? लखीमपुर में मौके पर पहुंचे रिपोर्टर तरुन बता रहे हैं इस हंगामे की पूरी कहानी और उसका बैकग्राउंड.