Laal Singh Chaddha Boycott: Aamir Khan की Film Hit Ya Flop | Forrest Gump | Vox Pop | Public Reaction
ABP News Bureau | 11 Aug 2022 04:21 PM (IST)
Tom Hanks की Film Forest Gump की Remake Laal Singh Chaddha release हो गई है. रिलीज़ से पहले आमिर ख़ान की पूर्व पत्नी Kiran Rao के 2015 के एक बयान की वजह से फिल्म का बायकाट भी किया गया. इस बायकाट को फिल्म स्टार Kangana Ranaut के षड़यंत्र बता दिया. हालांकि, ऐसे बायकाट और आरोपों के बीच फिल्म ने रिलीज़ से पहले करोड़ों की कमाई कर ली और अब फिल्म को अच्छा Review भी मिल रहा है. इन सबके बीच Uncut के Tarun Krishna पहुंचे ये जानने की इस फिल्म को लेकर Desh Ka Mood क्या है?