Karnataka Election: Congress की जीत पर बोल Imran Pratapgarhi- ये PM Modi के करिश्में की हार है
Tarun Krishna | 13 May 2023 07:42 PM (IST)
बीते समय में इंडिया के चुनावों में नेताओं पर्सनैल्टी हावी रही है. ऐसे में अक्सर चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी तो कभी नरेंद्र मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल हो जाता है. ऐसे में अभी कर्नाटक में मिली जीत के बाद Congress के राज्यसभा सासंद Imran Pratapgarhi का कहना है कि ये पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्में की हार है. उन्होंने ऐसा क्यों कहा जानने के लिए देखें Uncut के Tarun Krishna के साथ Imran Pratapgarhi का ये #DeshKaMood