Jahangirpuri Violence: Hanuman Jayanti में तलवार लहराने की बात किस ग्रंथ में है, क्या बोले एक्सपर्ट
ABP News Bureau | 24 Apr 2022 05:22 PM (IST)
दिल्ली की जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को निकली हनुमान जयंती की एक रैली के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प के बाद कई बातें निकलकर सामने आईं जिनमें से एक बात ये है कि हनुमान जयंती पर तलवार लेकर निकलना किस ग्रंथ में लिखा है. ऐसे में Uncut के Tarun Krishna ने इसी इलाक़े के मंदिर के पुजारियों से लेकर बजरंग दल के एक पूर्व कार्यकर्ता से पता किया कि रैलियों में तलवार का क्या काम है. बातचीत में जो निकला वो जानने के लिए देखें ये Desh Ka Mood.