Corona Third Wave: Covid Hospital के Director से समझिए Delta से कितना ख़तरनाक है Omicron? | Uncut
ABP News Bureau | 30 Dec 2021 02:46 PM (IST)
जैसे-जैसे ओमिक्रोन फैल रहा है, कोविड के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों के बीच सबसे बड़े सवाल ये हैं कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन कितना ख़तरनाक है, इसके लक्ष्ण क्या हैं, क्या इसके मरीज़ों को ऑक्सीजन और हॉस्पिटल की ज़रूरत पड़ रही है, इसके मरीज़ों की हालत क्या हो रही है और क्या इससे तीसरी लहर आने की आशंका है? इन्हीं सवालों को लेकर Uncut पहुंचा दिल्ली के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल LNH. दिल्ली में ओमिक्रोन के सारे मरीज़ इसी हॉस्पिटल में हैं. ऐसे में Uncut ने यहां के मेडिकल डायकेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार से बात करके इन सभी सवालों का जवाब लिया.