Holi 2022 : Mathura में Barsane की World Famous लट्ठमार होली, बरसाने-नंदगांव में ही क्यों होती है?
ABP News Bureau | 14 Mar 2022 07:25 PM (IST)
18 मार्च को होली है. लेकिन मथुरा के बरसाने और नंदगांव में इसकी धूम करीब 10 दिन पहले से शुरू हो जाती है. बरसाने और नंदगांव की प्रसिद्ध लट्ठमार होली को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. आखिर ऐसा क्या है बरसाने और नंदगांव की होली में और आखिर क्यों बरसाने-नंदगांव में ही होती है लट्ठमार होली, देखिए बरसाने से आशी सिंह की ये खास रिपोर्ट.