Himachal Election : Jairam Thakur ने बताया Narendra Modi का जादू चलेगा और इतनी सीटें लाएगी BJP
भूपिंदर सोनी | 08 Nov 2022 08:07 PM (IST)
Himachal Election 2022 का बिगुल बज चुका है और Uncut की Team इस वक्त Himachal की राजधानी Shimla से रिपोर्ट कर रही है जहां हमारी मुलाकात हुई Himachal CM Jairam Thakur से. Jairam Thakur Interview में हमने पूछे उनसे Himachal की जनता से जुड़े कई सवाल और साथ ही BJP Sankalp Patra में किए गए वादों पर भी बात हुई. Jairam Thakur ने बताया इस बार Himachal Election में Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi की Congress का नहीं बल्कि PM Narendra Modi का ही जादू चलेगा और साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार हिमाचल चुनाव में कितनी Vidhansabha Seats जीतने वाली है BJP. Uncut पर देखिए CM Jairam Thakur से Bhupinder Soni की ये Exclusive बातचीत.