Haryana में The Kashmir File को Free दिखाने पर छिड़ा बवाल, इस मुद्दे पर क्या है जनता की राय?
ABP News Bureau | 22 Mar 2022 04:42 PM (IST)
Theatres में रिलीज हुई The Kashmir Files ने box office पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. Kashmiri Pandits के exodus पर आधारित फिल्म ने 9 दिनों में 140 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं इस बीच Haryana के एक politician ने फिल्म की free screening करने का ऐलान कर दिया जिस पर Director Vivek Agnihotri ने Twitter पर ऐसा न करने की अपील की है. इस मामले पर हमने जानी जनता की रया, क्या है जनता का कहना जानने के लिए देखिए Aashi Singh की स्पेशल रिपोर्ट.